कैरो में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू, शैलेश कुमार बने अध्यक्ष

कैरो में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू, शैलेश कुमार बने अध्यक्ष

By SHAILESH AMBASHTHA | August 6, 2025 9:10 PM

कैरो. प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गाबाड़ी में मंगलवार को दुर्गा पूजा वर्ष 2025 को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक का उद्देश्य नवरात्र व दुर्गा पूजा को हर्षोल्लास, शांति और सौहार्द के साथ संपन्न कराना था. इस दौरान पुरानी दुर्गा पूजा समिति को भंग कर नयी समिति के गठन की प्रक्रिया शुरू की गयी. बैठक में 22 सितंबर को महालया, कलश यात्रा, प्रथम दिन शैलपुत्री पूजा से लेकर नवमी तक सिद्धिदात्री पूजा तथा रावण दहन जैसे भव्य कार्यक्रमों के आयोजन पर चर्चा की गयी. सभी उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से युवाओं को अधिक भागीदारी देने और पूजा की कमान युवा नेतृत्व को सौंपने का प्रस्ताव पारित किया. शैलेश कुमार के नाम का प्रस्ताव अध्यक्ष पद के लिए लाया गया, जिसे सभी ने समर्थन दिया. निवर्तमान अध्यक्ष शरत कुमार विद्यार्थी ने शैलेश कुमार को पट्टा पहनाकर उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी और उत्साहवर्धन किया. साथ ही यह निर्देश दिया गया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद पूरी कमेटी का विस्तार कर लिया जाये ताकि सभी कार्यक्रम सुनियोजित रूप से संपन्न कराया जा सके. बैठक में नव निर्वाचित अध्यक्ष शैलेश कुमार, निवर्तमान अध्यक्ष शरत कुमार विद्यार्थी, रवि प्रजापति, बुधवा उरांव, शंभू सोनी, संजय महतो, विवेक प्रजापति, सूरज मोहन साहू, मनोज कुमार पांडेय, संजय साहू, रिंकू प्रसाद, बजरंग साहू, गौतम साहू, बजरंग उरांव, अंकित सोनी, पंकज कुमार, सुमन सोनी, अंकित कुमार, राधेश्याम साहू, रोहित कुमार, राजेश सोनी, शशि ठाकुर, ब्रजेश कुमार, पवन ठाकुर समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है