कांग्रेस की बैठक में संगठन सृजन, संवैधानिक मूल्यों और स्थानीय समस्याओं पर चर्चा
कांग्रेस की बैठक में संगठन सृजन, संवैधानिक मूल्यों और स्थानीय समस्याओं पर चर्चा
सेन्हा़ झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सेन्हा प्रखंड कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक अरु ग्राम पंचायत में प्रखंड अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई. इसमें कांग्रेस की मूल विचारधारा धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय, समावेशी विकास, गांधीवादी समाजवाद, नेहरूवादी आधुनिकता और डॉ भीमराव अंबेडकर के संवैधानिक मूल्यों पर विस्तार से चर्चा हुई. नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ही वह पार्टी है, जिसने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक देश को धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक और समाजवादी गणराज्य के रूप में स्थापित किया है. संविधान की रक्षा करना कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है, क्योंकि इसी से गरीब, दलित, आदिवासी, पिछड़े, अल्पसंख्यक और महिलाओं को समान अधिकार मिलता है. वर्तमान समय में संविधान और लोकतंत्र पर खतरा बताया गया और कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर डॉ अंबेडकर, नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी द्वारा स्थापित मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की गयी. प्रखंड प्रभारी सह सांसद प्रतिनिधि नंदकिशोर शुक्ला ने संगठन सृजन पर जोर देते हुए कहा कि कांग्रेस की विचारधारा जन-जन के हृदय में आज भी मौजूद है. प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि हर माह अलग-अलग पंचायत में बैठक होगी व युवाओं को जिम्मेदारियां दी जायेगी. सिंचाई, पेयजल, बिजली, राशन और मनरेगा में अनियमितता जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई. इन विषयों पर पांच प्रस्ताव पारित कर जिला एवं प्रदेश कांग्रेस को भेजे जायेंगे. बैठक में नंदकिशोर शुक्ला, किशोर साहू, हाफिज अंसारी, सगीर अंसारी, रिजवान अंसारी, बंधनु उरांव, बिनय महतो, प्रियंका कुमारी, संतोषी कुमारी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
