लोहरदगा : हाथियों के हमले से एक ग्रामीण की मौत, पहुंचा वन विभाग, दशहत में ग्रामीण

हाथियों के हमले की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम रात में ही घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की जांच कर रही है.

By Kunal Kishore | April 23, 2024 7:54 AM

लोहरदगा : झारखंड में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. अब खबर आ रही है कि लोहरदगा के कुंडू थाना क्षेत्र के काकरगढ़ पंचायत के इटरा तथा गितिलगढ गांव के बीच जंगली हाथियों के एक झुंड ने एक ग्रामीण को कुचल कर मार डाला. बताया जाता है कि कुड़ू थाना क्षेत्र के चंदलासो गाँव निवासी महावीर उरांव को हाथी के झुंड ने सोमवार देर रात कुचल कर मार डाला.

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम पहुंची

हाथियों के हमले की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम रात में ही घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की जांच कर रही है. हाथियों के झुंड गितिलगढ पहाड़ मे डेरा जमाएं हुए है. इस झुंड में लगभग दो दर्जन हाथी बताएं जातें हैं. सूचना के बाद वन प्रमंडल पदाधिकारी कुड़ू पहुंच चुके हैं.

Also Read : Jharkhand Weather: झारखंड में बूंदाबांदी से मौसम हुआ सुहाना, 25 अप्रैल से फिर Heat Wave, येलो अलर्ट जारी

Next Article

Exit mobile version