अब मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में सड़क का होगा निर्माण

अब मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में सड़क का होगा निर्माण

By SHAILESH AMBASHTHA | August 11, 2025 8:31 PM

लोहरदगा़ लोहरदगा में हिंडाल्को के ट्रांसपोर्टर और हेसल के ग्रामीणों के बीच सड़क निर्माण को लेकर विवाद हो गया है. ट्रांसपोर्टर स्वयं सड़क का निर्माण करना चाहते हैं जबकि ग्रामीणों की मांग है कि गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण के लिए वे खुद यह काम करायेंगे. इसी को लेकर काम शुरू होने के बाद ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य रोक दिया. हिंडाल्को कंपनी ने इस विवाद की सूचना जिला प्रशासन को दी. इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने आदेश जारी किया कि सड़क निर्माण कार्य मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की उपस्थिति में कराया जायेगा. ज्ञापांक 534 गो. दिनांक 7.8.2025 के अनुसार लोहरदगा थाना प्रभारी ने सूचित किया कि हिंडाल्को द्वारा उत्पादित बॉक्साइट ग्राम हेसल में बीकेबी कंपनी के गोदाम में जमा होता है. वहां से हाइवा द्वारा कुज्जी मोड़, कल्याण अस्पताल होते हुए कमले गांव के बड़की चांपी स्टेशन तक ले जाया जाता है, जहां से रेलवे द्वारा इसका डिस्पैच होता है. बीकेबी कंपनी से रेलवे स्टेशन तक बॉक्साइट परिवहन का काम कई ट्रांसपोर्टर करते हैं और पहले भी इनके बीच विवाद हो चुका है. वर्तमान में कुज्जी चौक से कल्याण अस्पताल तक सड़क की खराब स्थिति को लेकर बगल के गांव के निवासी विरोध कर रहे थे. समाधान के रूप में हिंडाल्को ने इस सड़क का निर्माण ट्रांसपोर्टर उदय गुप्ता से कराने का निर्णय लिया. लेकिन स्थानीय लोग यह काम खुद करना चाहते हैं. परिणामस्वरूप जब उदय गुप्ता कार्य प्रारंभ करते हैं, तो सैकड़ों ग्रामीण वहां जुटकर काम बाधित कर देते हैं, जिससे विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है. थाना प्रभारी के अनुरोध पर उक्त स्थल पर दंडाधिकारी के रूप में अर्जुन प्रजापति, राजस्व उप निरीक्षक लोहरदगा अंचल की प्रतिनियुक्ति अगले आदेश तक कर दी गयी है. वरीय प्रभारी के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी लोहरदगा की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अब यह सड़क निर्माण कार्य मजिस्ट्रेट और पुलिस की उपस्थिति में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है