नौ वर्षों बाद भी नहीं बना पुल, 58 लाख रुपये की निकासी भी कर ली गयी, अब तैयार हो रहा है नया डीपीआर

पुल के अभाव में क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसान अपने उत्पाद नहीं बेच पा रहे हैं. विद्यार्थी बरसात के दिनों में कैरो हाई स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, तो वहीं अन्य व्यापारिक गतिविधियां भी पुल के अभाव में रुक गयी है. जिला मुख्यालय से कर्मियों को प्रखंड मुख्यालय जाने में भी भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है.

By Prabhat Khabar | June 18, 2021 1:32 PM

लोहरदगा : लोहरदगा जिला के कैरो प्रखंड क्षेत्र की सीमा पर कंदनी नदी में 2007-8 में 85 लाख रुपये की लागत से पुल निर्माण कार्य शुरू किया गया था. नौ साल बीत जाने के बाद भी पुल निर्माण नहीं हो सका. 58 लाख रुपये की निकासी करने के बाद संवेदक द्वारा काम बंद कर दिया गया. संवेदक द्वारा सिर्फ पुल निर्माण के नाम पर पिलर खड़ा कर दिया गया. कंदनी नदी में पुल के अभाव में कैरो एवं कुडू प्रखंड के दर्जनों गांव का संपर्क जिला मुख्यालय एवं भंडरा प्रखंड मुख्यालय तथा साप्ताहिक बाजार भंडरा से कट गया है.

पुल के अभाव में क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसान अपने उत्पाद नहीं बेच पा रहे हैं. विद्यार्थी बरसात के दिनों में कैरो हाई स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, तो वहीं अन्य व्यापारिक गतिविधियां भी पुल के अभाव में रुक गयी है. जिला मुख्यालय से कर्मियों को प्रखंड मुख्यालय जाने में भी भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है.

कंदनी नदी में पुल बन जाने से कैरो प्रखंड क्षेत्र एवं कुडू प्रखंड क्षेत्र के कुछ गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से हो जायेगा. और इन्हें मात्र 18 से 20 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी, वर्तमान समय में भंडरा एवं कुडू के रास्ते 32 किलोमीटर की दूरी तय कर जिला मुख्यालय या लोहरदगा शहर पहुंचना पड़ता है.

कंदनी नदी में बंडा गांव के समीप पुल के अभाव में लोगों की हो रही परेशानी को लेकर प्रभात खबर में लगातार खबर छपने के बाद जिला प्रशासन पुल निर्माण को लेकर संवेदनशील नजर आ रहा है.

इधर विधायक डॉ. रामेश्वर उरांव से अनुशंसा कराकर ग्रामीण कार्य विभाग विशेष प्रमंडल से इसका डीपीआर तैयार कराया जा रहा है. सूत्र से मिली जानकारी अनुसार पुल का निर्माण नदी में पिलर के बगल में किया जायेगा. पुल निर्माण का कार्य मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत कराया जायेगा. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 2021 में पुल निर्माण का कार्य पूर्ण कराने की बात कहीं जा रही है. इस पुल के निर्माण हो जाने से कुडू प्रखंड एवं कैरो प्रखंड के दर्जनों गांव के लोग जिला मुख्यालय के सीधा संपर्क में आ जायेंगे. इसके अलावा भंडरा बाजार एवं भंडरा प्रखंड मुख्यालय से कैरो प्रखंड मुख्यालय का जुड़ाव सीधा हो पायेगा.

ज्ञात हो कि भंडरा बाजार आसपास के लिए वैसा बाजार है, जहां मवेशियों की खरीद बिक्री होती है. किसान इसी बाजार से अपने मवेशियों की खरीद बिक्री सुविधा अनुसार करते हैं. कंदनी नदी में पानी आ जाने के बाद लोगों को पैदल एवं दोपहिया वाहनों में भी नदी पार करना मुश्किल भरा काम हो जाता है.

बहुत परेशानी के बाद लोग नदी पार कर अपने गंतव्य तक पहुंच पाते हैं. स्थानीय विधायक सह राज्य के वित मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव का कहना है कि पुल का निर्माण शीघ्र होगा. नये साल में पुल तैयार हो जायेगा. इस संबंध में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कनीय अभियंता से पूछने पर उन्होंने बताया कि नदी में पुल निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने का निर्देश मिला है. विधायक द्वारा पुल निर्माण की अनुशंसा की गयी है.

Next Article

Exit mobile version