वंचित लाभुकों को योजनाओं से आच्छादित करने की पहल तेज
वंचित लाभुकों को योजनाओं से आच्छादित करने की पहल तेज
By SHAILESH AMBASHTHA |
December 7, 2025 8:43 PM
...
किस्को. सरकारी योजनाओं से अब तक वंचित योग्य लाभुकों को लाभ दिलाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर शिविर लगाकर विशेष मुहिम शुरू की गयी है. उपायुक्त के निर्देश पर किस्को और पेशरार प्रखंड में पंचायतवार शिविर आयोजित किये जा रहे हैं. पेशरार बीडीओ अजय तिर्की ने बताया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के तहत पंचायत सचिवालय परहेपाठ, सीरम और अन्य पंचायतों में ई-श्रम कार्ड, मंईयां सम्मान पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अन्य बीमा योजनाओं से लाभुकों को आच्छादित किया जा रहा है. इसके साथ ही नया आधार कार्ड बनाने, आधार अपडेट करने तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित कैंप भी आयोजित किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इन शिविरों में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी में लाभुकों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है. विभिन्न सरकारी योजनाओं से वंचित योग्य लाभुकों के लिए संबंधित पंचायत भवनों में शिविर लगाकर आवश्यक कार्य पूरे किये जा रहे हैं. मौके पर मुखिया जतरु उरांव, पंचायत सचिव बिनोद दुबे, अभिषेक एक्का सहित कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है