पाकिस्तान के परमाणु धमकी से भारत डरने वाला नहीं : सांसद

पाकिस्तान के परमाणु धमकी से भारत डरने वाला नहीं : सांसद

By SHAILESH AMBASHTHA | August 11, 2025 8:39 PM

लोहरदगा. पाकिस्तान सेना प्रमुख असीम मुनीर के द्वारा अमेरिका में जाकर भारत को परमाणु धमकी देने के मामले में लोहरदगा लोकसभा के कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि,जो बादल गरजते हैं वह बरसते नहीं हैं. भारत अपनी ताकत अपनी सीमाओं और जवाब देने के तरीकों को जानता है. जिस तरह से असीम मुनीर अमेरिका में रहते हुए ये सारे बयान दे रहे हैं उससे ट्रंप को भी धमकी मिलती है. ऐसे हिंसक शब्द बोलना और ट्रंप द्वारा खुद को शांति दूत के रूप में पेश करने की कोशिश करना, यह सवाल उठाता है कि ट्रंप क्या कहेंगे. इसलिए ट्रंप को इन बातों पर विचार करना चाहिए. भारत को इससे घबराने की जरूरत नहीं है़ भारत जवाब देने में सक्षम है. किस्को में धूमधाम से निकाली गयी तिरंगा यात्रा

किस्को. भाजपा ने किस्को प्रखंड क्षेत्र में प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार मुंडा की अध्यक्षता में तिरंगा यात्रा निकाली. इसमें स्कूली बच्चे मौजूद थे. इस दौरान देशभक्ति गीत व नारों से क्षेत्र गुंजायमान रहा. इस दौरान हाथ में तिरंगा ध्वज लेकर लोग यात्रा में शामिल हुए. परहेपाठ पंचायत क्षेत्र के विभिन्न सड़कों व गांवों में यह यात्रा निकाली गयी. इस दौरान बच्चे महापुरुषों के नारे लगाते हुए उत्साहित नजर आयें. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार मुंडा ने कहा कि किस्को के विभिन्न क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान का हिस्सा है. हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह तिरंगे का सम्मान करे और इसे गर्व से फहराये. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं और बच्चों में देश के प्रति गर्व और समर्पण की भावना और मजबूत होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है