मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने नेमरा पहुंचे पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने नेमरा पहुंचे पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू
लोहरदगा. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा पहुंचे पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू ने गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित की, साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा उनके परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया. मौके पर श्री साहू ने कहा कि गुरुजी सदैव झारखंड और झारखंडवासियों के हितों की लड़ाई लड़े हैं. उनके जाने से मानो पूरा झारखंड शोक में डूब गया है. उनके द्वारा किये गये कार्यों को झारखंडवासी कभी नहीं भूल पायेंगे. दूसरे शब्दों में कहूं तो झारखंड की जनता के दिल में गुरुजी के प्रति प्यार और सम्मान सदैव बना रहेगा. गुरुजी ने युवा अवस्था से ही अपना सब कुछ झारखंडवासियों के लिए समर्पित कर दिया, स्वयं कष्ट में रहकर भी झारखंड अलग राज्य के आंदोलन को प्रखर बनाकर हमें झारखंड जैसा सुंदर राज्य दिया. इस दुख की घड़ी में हम सभी गुरुजी के पूरे परिवार के साथ खड़े हैं और हम सब मिलकर आने वाले समय में गुरुजी के अधूरे सपनों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे. इस मौके पर झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भी मौजूद थे. अंडर-23 राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न लोहरदगा. दो दिवसीय अंडर-23 झारखंड राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ. समापन समारोह के मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ कुमार ताराचंद और विशिष्ट अतिथि उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत मौजूद थे. मौके पर उपायुक्त डॉ ताराचंद ने कहा कि कुश्ती के माध्यम से खिलाड़ी झारखंड का नाम नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर रोशन कर सकते हैं और अपने गांव व जिले का मान-सम्मान बढ़ा सकते हैं. उन्होंने बताया कि प्राचीन काल से ही भारत में कुश्ती का प्रचलन रहा है और दारा सिंह, सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त जैसे महान पहलवान देश को गौरवान्वित कर चुके हैं.टीम चैंपियनशिप में बोकारो प्रथम, गुमला द्वितीय और देवघर तृतीय स्थान पर रहा. प्रतियोगिता में निरंजन लकड़ा ने 65 किलो वर्ग में गोल्ड, सत्यम सुमित्रा ने 61 किलो वर्ग में गोल्ड जीता. महिला वर्ग में 50 किलो में अजीत कुमारी ने सिल्वर और 53 किलो में सीता कुमारी ने पदक हासिल किया. मौके पर खेल अधिकारी उपवन बाड़ा, झारखंड कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष बबलू कुमार, जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष महादेव उरांव सहित कई खेल अधिकारी, कोच और खिलाड़ी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
