कड़ाके की ठंड के बाद भी जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा कंबल

कड़ाके की ठंड के बाद भी जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा कंबल

भंडरा़. प्रखंड सहित पूरे राज्य में लगातार तापमान गिरने से ठंड का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. बढ़ती सर्दी के कारण लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर हैं. सुबह करीब आठ बजे के बाद ही लोग घरों से बाहर निकल पा रहे हैं. इसके बावजूद राज्य सरकार द्वारा जरूरतमंदों और असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं की गयी है. कड़ाके की ठंड में गरीब, मजदूर और असहाय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिसंबर माह का एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी कंबल वितरण शुरू नहीं होने से जरूरतमंदों में नाराजगी देखी जा रही है. कई चौक-चौराहों पर गरीब और बेघर लोग खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को विवश हैं. वहीं, बुजुर्गों को भी ठंड के कारण काफी कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है. दिन के समय किसी तरह स्थिति संभल जाती है, लेकिन रात के समय ठंड और भी तेज हो जाती है, जिससे जरूरतमंदों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं. लोग उम्मीद लगाये बैठे हैं कि प्रशासन जल्द से जल्द कंबल वितरण शुरू करे, ताकि राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SHAILESH AMBASHTHA

SHAILESH AMBASHTHA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >