profilePicture

नागरिकों ने सांसद सुखदेव भगत को ज्ञापन सौंपा

कुटमू फेकवा टोली के समीप रेलवे फाटक बंद किये जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने सांसद सुखदेव भगत को ज्ञापन सौंपा.

By ANUJ SINGH | May 17, 2025 8:32 PM
an image

लोहरदगा कुटमू फेकवा टोली के समीप रेलवे फाटक बंद किये जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने सांसद सुखदेव भगत को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया कि कुटमु फेकुआ टोली के फाटक को बंद कर दिया गया है, जिससे स्थानीय समुदाय के अलावा वर्षों पुरानी किसको लोहरदगा लातेहार पथ को जोड़ने वाली मुख्य सड़क से जुड़े लोगों को काफी कठिनाई हो रही है. बच्चों को विद्यालय आने-जाने में भी सुविधा हो रही है. इलाका किसान बहुल होने के कारण भी किसानों पर इसका असर हो रहा है. पशुओं को इधर-उधर खेत पार में भी खतरा बना रहता है. रेलवे ने जो अंडरपास का निर्माण किया है, वह कचहरी मोड़ के समीप मिलता है. इसमें अनावश्यक रूप से दो किलोमीटर की दूरी फाटक के पास आने में लग जाती है. सांसद महोदय से अनुरोध किया गया कि फेकूवा टोली के समीप ओवरब्रिज बनता तो सभी निवासियों के साथ इस आवागमन पर आश्रित लोगों को काफी सहूलियत के साथ व्यवसाय का भी रास्ता सुगम होता. सांसद सुखदेव भगत ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया और कहा कि इस पर उचित कार्रवाई की जायेगी. ज्ञापन सौंपने वालों में से स्थानीय नागरिकों की ओर से चंद्रिका यादव, विवेकानंद उरांव, घनश्याम भगत, जीतराम भगत, खदिया भगत, मोनिका उरांव, नंदलाल भगत, बिरसा उरांव आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version