साइकिल वितरण में धांधली से बच्चों की खुशी उदासी में बदली
साइकिल वितरण में धांधली से बच्चों की खुशी उदासी में बदली
कुड़ू़. उन्नति का पहिया अभियान के तहत स्कूली बच्चों के बीच साइकिल का वितरण प्रखंड में शुरू हो गया है. साइकिल वितरण होते ही आपूर्ति में जारी धांधली उजागर होना शुरू हो गया है. सोमवार को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के बीच साइकिल का वितरण किया गया. साइकिल मिलने के बाद जहां बच्चों में खुशी देखने को मिली, वहीं जैसे ही बच्चों के हाथ में साइकिल आया और वे वितरण स्थल से बाहर निकले, तो खुशी उदासी में बदल गयी. साइकिल पैदल लेकर चलने लायक भी नहीं था. नतीजा यह हुआ कि बच्चों ने उसे टांगकर दुकान ले जाकर मरम्मत करायी और फिर किसी तरह चलने लायक बनाया. पूरे मामले पर शिक्षा विभाग का कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. आदिवासी छात्र संघ के जिला अध्यक्ष अवधेश उरांव ने साइकिल वितरण में लापरवाही को लेकर कहा कि जल्द ही पूरे मामले को लेकर उपायुक्त डॉ कुमार ताराचंद से मुलाकात कर साइकिल वितरण कार्य को स्थगित करने और दुरुस्त व चलने लायक साइकिल बनाकर ही वितरण करने की मांग करेंगे. सरकारी भूमि व पुल से अतिक्रमण हटाने की मांग
किस्को. किस्को प्रखंड के ऊपर हिसरी में सरकारी भूमि पर बने पुल पर अतिक्रमण कर बनाये गये शौचालय ओर दुकान को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी को आवेदन दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि जैनुल साह, पिता स्व बसीर साह ने सरकारी भूमि पर आवास बना लिया है. वहीं, घर से सटे पुल पर दुकान का निर्माण कर लिया है़ इसके साथ ही शौचालय का निर्माण भी किया जा रहा है. ग्रामीणों ने इसे तत्काल रोकते हुए पुल को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
