गणतंत्र दिवस को ले 1000 अतिरिक्त जवानों की तैनाती

रांची : गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. राजधानी में सुरक्षा के मद्देनजर 1000 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गयी है. इनमें डंडा पार्टी व आर्म्स फोर्स शामिल हैं. संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों में विशेष चौकसी रहेगी़ जवानाें को हिदायत दी गयी है कि किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 26, 2020 2:41 AM

रांची : गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. राजधानी में सुरक्षा के मद्देनजर 1000 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गयी है. इनमें डंडा पार्टी व आर्म्स फोर्स शामिल हैं. संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों में विशेष चौकसी रहेगी़

जवानाें को हिदायत दी गयी है कि किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी मिलने पर वे तुरंत वरीय अधिकारियों व कंट्रोल रूम को सूचित करें, ताकि समय पर उस घटना काे बड़ा रूप लेने से रोका जा सके़ इसके अलावा विभिन्न थाना पुलिस की पैदल गश्ती, बाइक दस्ता व पेट्रोलिंग पार्टी भी विशेष चौकसी करेगी.
एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों के साथ दंडाधिकारियों की भी तैनाती रहेगी, ताकि कोई भी बड़ा निर्णय लेने मेें पुलिसकर्मियों को असानी हो़ एसएसपी ने कहा कि मेरे अलावा सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी व ट्रैफिक एसपी भी अपने स्तर से सुरक्षा की मॉनिटरिंग करते रहेंगे़ कुल मिला कर राजधानी में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है.
देर रात होटलों व लॉज की चेकिंग : गणतंत्र दिवस के पूर्व देर रात राजधानी के विभिन्न होटलों व लॉज में सभी थाना प्रभारियों ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया. होटल व लॉज में ठहरनेवालों की पहचान, किस उद्देश्य से रांची आये हैं उसकी पूरी जानकारी लेने और तसल्ली होने के बाद उन्हें ठहरने की इजाजत दी गयी़ होटलों का रजिस्टर देख आगंतुकों की पहचान की गयी़
झंडात्तोलन का समय निर्धारित
गणतंत्र दिवस पर रविवार को शहर के सभी सरकारी व निजी संस्थानों में धूमधाम से झंडोत्ताेलन किया जायेगा. झंडोत्तोलन को लेकर समय का निर्धारित कर लिया गया है. संस्थानों की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
जगह जो झंडोत्तोलन करेंगे समय
विधानसभा स्पीकर 9:30 बजे
भाजपा कार्यालय प्रदेश उपाध्यक्ष 10:30 बजे
कांग्रेस भवन प्रदेश अध्यक्ष 10:30 बजे
झामुमो कार्यालय शिबू सोरेन 11:00 बजे
झाविमो कार्यालय बाबूलाल मरांडी 11:08 बजे
जदयू कार्यालय प्रदेश उपाध्यक्ष 10:30 बजे
पटेलचौक अभय सिंह 9:00 बजे
पटेल पार्क श्रवणकुमार 9:15 बजे
सीसीएल सीएमडी 10:30 बजे
समाहारणालय उपायुक्त :30 बजे
रिम्स निदेशक 8:15 बजे
सदर अस्पताल उपाधीक्षक 8:15 बजे
सिविल सर्जन सिविल सर्जन 8:15 बजे
कार्यालय
राज अस्पताल डॉक्टर 9:00 बजे
ज्यूडिशियन एकेडमी चीफ जस्टिस 10:00 बजे
झालसा चीफ जस्टिस 9:25 बजे
महाधिवक्ता कार्यालय महाधिवक्ता 9:15 बजे
हाइकोर्ट चीफ जस्टिस 9.00 बजे
बार काउंसिल एक्टिंग चेयरमैन 9.45 बजे
सीसीएल कांके सीएमडी 10.30 बजे
एचइसी निदेशक वित्त 9.30 बजे
मेकन सीएमडी 8.30 बजे
डीआरएम ऑफिस डीआरएम 9.15 बजे
यूनियन क्लब ज्योर्तिमय चौधरी 10.00 बजे
देशप्रिय क्लब सीएल खंडेलवाल 10.00 बजे
विवेकानंद विद्या मंदिर अध्यक्ष 9.30 बजे
एयरपोर्ट निदेशक 9.30 बजे
रांची नगर निगम मेयर 8.00 बजे
विधानसभा स्पीकर 9.30 बजे
भाजपा कार्यालय प्रदेश उपाध्यक्ष 10.30 बजे
कांग्रेस भवन प्रदेश अध्यक्ष 10.30 बजे
झामुमो कार्यालय शिबू सोरेन 11.00 बजे
झाविमो कार्यालय बाबूलाल मरांडी 10.30 बजे
जदयू कार्यालय प्रदेश उपाध्यक्ष 10.00 बजे
पटेल चौक अभय सिंह 9.00 बजे
पटेल पार्क श्रवण कुमार 9.15 बजे

Next Article

Exit mobile version