पति से झगड़ा के बाद पत्नी ने खाया जहर, गंभीर
पति से झगड़ा के बाद पत्नी ने खाया जहर, गंभीर
बालूमाथ़ प्रखंड क्षेत्र के चितरपुर गांव में बुधवार को पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुबो देवी (52 वर्ष) पति महाबीर उरांव का बुधवार को अपने पति के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद महिला सुबो देवी ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घटना की जानकारी के बाद तत्काल परिजन उसे अचेतावस्था में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. यहां डॉ सुरेंद्र कुमार ने महिला का प्राथमिक उपचार किया. महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लातेहार रेफर कर दिया. रेलवे कॉलोनी में बनाये गये क्वार्टर का ताला तोड़कर चोरी
चंदवा़ टोरी रेलवे जंक्शन परिसर स्थित रेलवे कॉलोनी में इन दिनों आरबीएनएल कंपनी द्वारा स्टॉफ क्वार्टरों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इनमें कुछ ब्लॉक में कई क्वार्टर बनकर तैयार हो चुके हैं. कंपनी द्वारा इन्हें रेलवे को सौंपने की तैयारी चल रही थी. इसी बीच मंगलवार की देर रात चोरों ने बिल्डिंग का ताला तोड़कर कुछ क्वार्टर में लगे सामान की चोरी कर ली. चोरी गये समान में तीन गीजर, तीन शॉवर, दो नल, एक हैंड प्रेशर समेत अन्य सामान शामिल हैं. काम करा रही कंपनी के लोगों ने इसकी सूचना आरपीएफ टोरी को भी दी है. बताते चलें कि इन दिनों चंदवा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं में इजाफा हो गया है. एक सप्ताह पूर्व ही नगर मंदिर के पुजारी मयंक मिश्र के घर से लाखों रुपये के गहने समेत नकद की चोरी हुई है. वहीं, चार दिन पूर्व सरोज नगर निवासी बनवारी साहू के घर में चोरी का प्रयास किया गया था. अब चोरों ने रेलवे काॅलोनी में बनाये गये आवास पर भी धावा बोल दिया है. लगातार चोरी की घटना से आमलोगों में दहशत है. शहरवासी व ग्रामीण परेशान हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
