बच्चे पौधे लगाते हैं, तो वे उनकी सेवा व रक्षा भी सिखते हैं : कमांडर
बच्चे पौधे लगाते हैं, तो वे उनकी सेवा व रक्षा भी सिखते हैं : कमांडर
हेरहंज ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय परिसर में मंगलवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की पहल पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट संजीव कुमार के निर्देश पर एसएसबी के ई-समवाय हेरहंज के कंपनी कमांडर पार्थ घोष के नेतृत्व में यह कार्यक्रम यहां आयोजित किया गया. कमांडर श्री घोष ने बच्चों से कहा कि प्रकृति हमें काफी कुछ देती है. बदले में लेती कुछ भी नहीं. हमें प्रकृति से जुड़ाव रखना चाहिए. यह हम सभी की जिम्मेवारी होनी चाहिए. बच्चे पौधे लगाते हैं, तो वे पेड़-पौधे की सेवा और रक्षा भी सिखते हैं. साथ ही अपने भीतर संवेदनशीलता तथा एक अलग जिम्मेदारी का बीज भी बोते हैं. इस दौरान विद्यालय परिसर में सागवान, आंवला, शरीफा, अर्जुन व ग्रीन सिमर जैसे औषधीय तथा छायादार पौधे लगाये गये. इनकी देखभाल की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन समेत छात्र-छात्रओं को सौंपी गयी. स्कूल के प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार ने एसएसबी की इस पहल की सराहना की. प्रधानाध्यापक ने पौधों की देखभाल और उसकी रक्षा करने का आश्वासन दिया़ कार्यक्रम में प्लाटून कमांडर चमन लाल, सहायक उप-निरीक्षक शंकर हलदर समेत एसएसबी के जवान, छात्र-छात्राएं समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं समेत स्कूल के सभी कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
