खड़े ट्रक से टायर की चोरी

खड़े ट्रक से टायर की चोरी

By SHAILESH AMBASHTHA | August 18, 2025 9:09 PM

बालूमाथ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित मुखिया जी पेट्रोल पंप के समीप गैराज में खड़े एक ट्रक से चोरों ने टायर की चोरी कर ली. ट्रक मालिक विरेंद्र कुमार यादव पिता रामेश्वर यादव (ग्राम पिंडारकोम, बालूमाथ) ने बताया कि ट्रक (जेएच 19बी-5591) फिरोज बॉडी गैराज वर्कशॉप में खड़ा था. यहां गाड़ी के रिपेयरिंग का काम चल रहा था. रविवार की रात ट्रक के बाएं साइड के पिछला चक्का में लगे टायर की चोरों ने चोरी कर ली. इसकी कीमत करीब 25 हजार रुपये है. सुबह देखा की ट्रक जैक के सहारे खड़ा है और टायर की चोरी कर ली गयी है. ट्रक मालिक ने कहा कि बॉडी गैराज में कर्मचारी नाइट ड्यूटी भी देते हैं. बावजूद ट्रक से टायर का चोरी होना कई सवालों को जन्म दे रहा है. थाना को आवेदन देकर जांच की मांग की है. पारिवारिक विवाद में किशोरी ने खाया जहर

बालूमाथ़ बारियातू प्रखंड के बारियातू गांव में सोमवार को पारिवारिक विवाद में 13 वर्षीय एक किशोरी ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार नताशा कुमारी पिता राज रवानी का अपने घर में माता-पिता से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी. इससे गुस्से में आकर किशोरी ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घटना के बाद परिजन तत्काल उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. यहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है