नशापान जैसी कुरीतियों से सामूहिक लड़ाई की जरूरत : डाॅ प्रदीप
नशापान जैसी कुरीतियों से सामूहिक लड़ाई की जरूरत : डाॅ प्रदीप
बालूमाथ़ स्थानीय ऑक्सफोर्ड विद्यालय परिसर में बुधवार को स्वयंसेवी संस्था झारखंड वीरांगना की पहल पर नशा मुक्ति अभियान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड वीरांगना की सचिव संगीता प्रभात ने की. कार्यक्रम के दौरान डॉ प्रदीप ने विद्यालय के बच्चों को नशा पान से होनेवाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी. बताया कि हमारा समाज नशा के कारण बहुत पीछे होते जा रहा है. नशा जैसी कुरीतियों को मिलकर दूर करना होगा. इसके लिए आप सभी को अपने परिवार एवं घर के आसपास नशा नहीं करने के लिए समझाना होगा. बताया कि जो लोग बराबर नशा के आदि हो चुके हैं, और उनके परिवार वाले इससे मुक्त करना चाहते हैं तो यह संस्था इस पर काम करती है. बालूमाथ के मुरपा मोड़ के समीप झारखंड हॉस्पिटल में नशा मुक्ति केंद्र बनाया गया है. यहां नि.शुल्क दवा व रहने की व्यवस्था कर पीड़ित लोगों को नशा से मुक्त कराया जाता है. संस्था ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कभी भी नशापान नहीं करने का संकल्प दिलाया. मौके पर जागेश्वर महतो, मो आफताब आलम, प्रेमजीत सिंह, डॉ शिवम प्रभात, मो हेमतुल्लाह समेत अन्य लोग मौजूद थे. सर्पदंश से महिला अचेत बालूमाथ़ प्रखंड क्षेत्र के लवागड़ा गांव में बुधवार को सर्पदंश से एक महिला कलावती देवी अचेत हो गयी. घटना बुधवार की है. जानकारी के अनुसार कलावती देवी पति सहदेव भुइयां अपने घर के आंगन से बकरी लाने गयी थी. इसी दौरान एक विषैले सांप ने उसे डंस लिया. घटना के बाद परिजन महिला को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये़ यहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
