संगठन से जुड़ने के बाद महिलाओं की आजीविका में सकारात्मक बदलाव आया है

संगठन से जुड़ने के बाद महिलाओं की आजीविका में सकारात्मक बदलाव आया है

By SHAILESH AMBASHTHA | August 21, 2025 10:39 PM

लातेहार ़ मुक्का आजीविका महिला ग्राम संगठन की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया. बैठक में कुल 13 महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने भाग लिया. आमसभा के दौरान संगठन की वर्ष भर की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया और महिलाओं ने अपने अनुभव व सफलता की कहानियां साझा की. मौके पर स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने बताया कि संगठन से जुड़ने के बाद उनकी आजीविका में सकारात्मक बदलाव आया है और लाखों रुपये की कमाई से आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है. संगठन की वार्षिक आय एक लाख 64 हजार रुपये रही. यह महिलाओं के सामूहिक प्रयास और परिश्रम का परिणाम है. बैठक में यह बात सामने आयी कि महिलाओं ने न केवल अपनी आय बढ़ाई है बल्कि आत्मनिर्भरता और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम बढ़ाये हैं. आमसभा में उपस्थित महिलाओं ने बताया कि संगठन के माध्यम से उन्हें आजीविका के बेहतर अवसर मिले हैं और अब वे समाज में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहीं हैं. यह आयोजन महिलाओं को सशक्त बनाने और स्थायी आजीविका को बढ़ावा देने के संगठन के संकल्प का प्रतीक है. मौके पर डीपीएम संतोष कुमार, डीएमएल अंकित कुमार, सुजीत कुमार, (सीसी) महेश सिंह, उपेंद्र सिंह, पूनम देवी व पानो देवी समेत कई महिलाएं उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है