हरैया से अलौदिया होते अंबाखोलका तक कालीकरण सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू

हरैया से अलौदिया होते अंबाखोलका तक कालीकरण सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू

By SHAILESH AMBASHTHA | August 18, 2025 9:26 PM

चंदवा़ एनएच-99 पर चंदवा प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री राम चौक से हरैया मोड़ होते अलौदिया, जरमा, सरलाही, कैइलाखाड़ गांव से एनएच-75 पर अंबाखोलका गांव के समीप कालीकरण सड़क निर्माण कार्य का सपना जल्द ही साकार होगा. इसके लिए आरइओ विभाग की टीम ने मापी प्रक्रिया पूरी कर ली है. उक्त सड़क निर्माण की बात सामने आने के बाद उक्त गांव के लोगों में हर्ष व्याप्त है. फिलहाल हरैया मोड़ से अलौदिया-जरमा-सरलाही होते अंबाखोलका तक ग्रामीण पथ बना है. यह सड़क कई स्थान पर काफी जर्जर है. सड़क के खराब होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसे लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से इसके कालीकरण की गुहार लगायी थी. इस संबंध में भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि लोगों ने विधायक प्रकाश राम के पास उक्त समस्या को रखा था. इसके बाद विधायक की पहल पर संबंधित विभाग को पत्र लिखा गया था. ज्ञात हो कि इस पथ के कालीकरण होने से एनएच-99 पर यात्रा करनेवाले लोगों को भी काफी लाभ मिलेगा. टोरी रेलवे क्राॅसिंग पर जाम की समस्या से भी लोग बचेंगे. बालूमाथ की ओर से आनेवाले लोग रेलवे क्राॅसिंग से पूर्व ही इस पथ की मदद से एनएच-75 पर पहुंच जायेंगे. मापी के दौरान विभाग के सिकंदर पासवान के अलावे ग्रामीण रमेश सिंह, राजेंद्र पंडित समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है