देवी मंडप मुहल्ले में सड़क की स्थिति जर्जर
शहर से सटे देवी मंडप मुहल्ले का मुख्य पथ पूरी तरह से जर्जर हो गया है. यह पथ उक्त मुहल्ले को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ती है.
चंदवा. शहर से सटे देवी मंडप मुहल्ले का मुख्य पथ पूरी तरह से जर्जर हो गया है. यह पथ उक्त मुहल्ले को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ती है. बारिश के दिनों में उक्त मिट्टी मोरम पथ पर पानी भर जाता है. गड्ढों में प्रतिदिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं. ग्रामीणों को आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पथ पर मोदी मैदान के समीप भारत गैस कंपनी का गोदाम है. प्रतिदिन भारी वाहनों का प्रवेश होता है. इस कारण पथ की स्थिति जर्जर हो गयी है. हल्की बारिश के बाद सड़क पर बने गड्ढों में जल-जमाव हो जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इस समस्या को जन प्रतिनिधियों के समक्ष रखा गया, लेकिन समाधान नहीं निकल पाया. ग्रामीणों ने प्रशासन से उक्त पथ की मरम्मत कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
