बच्चों को बेहतर व संस्कारयुक्त शिक्षा देना एकल अभियान का उद्देश्य : अभिनंदन प्रसाद
बच्चों को बेहतर व संस्कारयुक्त शिक्षा देना एकल अभियान का उद्देश्य : अभिनंदन प्रसाद
लातेहार ़ एकल अभियान के संभाग दक्षिण झारखंड का सात दिवसीय क्षमता विकास वर्ग का कार्यक्रम शहर के श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर में आयोजित किया जा रहा है. इसका उद्घाटन मंगलवार को किया गया था. मौके पर अंचल अध्यक्ष अभिनंदन प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पंचमुखी आयाम के तहत बच्चों को प्राथमिक शिक्षा, आरोग्य शिक्षा, ग्राम विकास शिक्षा, स्वाभिमान, जागरण शिक्षा व संस्कार शिक्षा देकर उन्हें बेहतर बनाना ही एकल अभियान का उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि हमारे समाज में निचले इकाई की शिक्षा व्यवस्था धीरे-धीरे कमजोर होती जा रही है. निचले इकाई के बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उनके सामाजिक व सांस्कृतिक धरोहरों को बचाने के लिए प्रेरित करना ही हम सब का उद्देश्य है. वर्ग के दूसरे दिन बुधवार को एकल अभियान के द्वारा नगर में प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी में अंचल समिति के रमेश प्रसाद गुप्ता, अंचल अध्यक्ष अभिनंदन प्रसाद, व्यवस्था प्रभारी दुर्गा प्रसाद, केंद्रीय सह युवा प्रमुख राजू पांडेय, प्रभाग पी-3 व्यास राजकिशोर यादव, संभाग दक्षिण झारखंड अभियान प्रमुख राजनाथ उरांव, संभाग दक्षिण झारखंड प्रशिक्षण प्रमुख अर्जुन सिंह, संभाग दक्षिण झारखंड व्यास राजकिशोर महतो, भाग प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षक लोहरदगा फिरमोहन बड़ाइक, अंचल अभियान प्रमुख अवध किशोर यादव, अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षक खूंटी विरेन्द्र सिंह मुंडा, अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षक रातू कमल नाथ महतो, अंचल प्रशिक्षक लातेहार महेंद्र सिंह, अंचल कार्यालय प्रमुख लातेहार राहुल कुमार, अंचल गतिविधि प्रमुख लातेहार बिनोद कुमार सिंह व अंचल व्यास लातेहार रविंद्र यादव शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
