विद्यार्थियों ने निकाली प्रभात फेरी
प्रखंड मे स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया.
तसवीर-16 लेट-7 सलामी देती प्रमुख, लेट-8 सलामी देते सीओ गारू. प्रखंड मे स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया. इस दौरान प्रखंड के सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों मे शान से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया. प्रखंड सह अंचल कार्यालय मे आयोजित समारोह मे प्रखंड प्रमुख सीता देवी ने तिरंगा फहराया. वहीं अंचल कार्यालय परिसर में सीओ दिनेश कुमार मिश्र ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. मौके पर बीडीओ अभय कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित थे. इसके अलावा थाना परिसर में थाना प्रभारी परासमणी, पूर्वी वन क्षेत्र में उमेश कुमार दुबे, रेफरल अस्पताल में डां जुबेर अहमद, खेल मैदान मे जिप सदस्य जीरा देवी, कन्या मध्य विद्यालय मे सुरेश उरांव, उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय में धर्मेंद्र उपाध्याय, कस्तूरबा गांधी विद्यालय मे वार्डेन रेशमा लकड़ा, एसबीआई में राजबीर भगत, मवि कोटाम मे प्रसाद बैठा, कोटाम पंचायत सचिवालय मे छोटनी देवी, सरयू के नेताजी सुभाष चंद्र बोस विद्यालय में चंद्रशेखर सिंह, मवि डबरी मे मधूसूदन पासवान, सरयू प्रखंड कार्यालय मे बीडीओ आशा साहू, बारेसाढ़ वन क्षेत्र परिसर में परमजीत तिवारी समेत सीमाखास, डोमाखाड़, माड़ोमार कैप मे संबंधित सहायक समादेष्टा, सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों व बीआरसी में राष्ट्रीय झंडा तिरंगा शान से फहराया गया. इससे पूर्व अहले सुबह एसटी आवासीय उच्च विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के सैकड़ो छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
