बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद आवश्यक : निर्मला लता
बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद आवश्यक : निर्मला लता
गारू(लातेहार)़ जिला शिक्षा अधीक्षक एवं अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा अभियान के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता उत्क्रमित उच्च विद्यालय खेल मैदान में संपन्न हुआ. प्रतियोगिता का शुभारंभ सीओ दिनेश कुमार मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि मंगल उरांव, बीइइओ निर्मला लता व विधायक प्रतिनिधि मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर बीइइओ ने कहा कि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है. प्रतियोगिता से बच्चों में खेल के प्रति प्रेम जागृत होता है और उन्हें जिला एवं राज्य स्तर पर खेलने का अवसर प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी बच्चों को जीवन में अनुशासन और आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. इस प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. बच्चों ने, 100 मीटर की दौड़, 200 मीटर की दौड़, कबड्डी, फुटबॉल, खो-खो, रस्सी रेस, कुश्ती वॉलीबॉल समेत कई खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. खेल मैदान में बच्चों के हौसले और जोश को देख अभिभावक और शिक्षक भी उत्साहित नजर आये. प्रतियोगिता के दौरान दर्शकों ने खिलाड़ियों का खूब उत्साहवर्धन किया गया. वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को सांसद प्रतिनिधि मंगल उरांव ने पारितोषिक वितरण किया. मौके पर बीआरपी विकास कुमार, शिक्षक समीर निशांत तिग्गा, प्रदीप सिंह, प्रसाद बैठा, प्रवीण सिंह व संतोष तिर्की, सुमित समेत कई शिक्षक व खिलाड़ी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
