चरका पत्थर पतरातू को हराकर शाति निंद्रा की टीम बनी विजेता

चरका पत्थर पतरातू को हराकर शाति निंद्रा की टीम बनी विजेता

By SHAILESH AMBASHTHA | August 20, 2025 9:21 PM

चंदवा़ जमीरा पंचायत अंतर्गत सरना खेल मैदान में मां का आशीर्वाद बेटा का मुस्कान क्लब के बैनर तले चल रहे फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन धूमधाम से किया गया. फाइनल मैच के अतिथि झामुमो नेता जुनैद अनवर, शितमोहन मुंडा, जतरू मुंडा समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया. फाइनल मुकाबला चरकापत्थर, पतरातू बनाम शाति निंद्रा की टीम के बीच खेला गया. इस मैच में चरकापत्थर की टीम को हराकर शाति निंद्रा की टीम ने एक गोल से खिताब पर कब्जा जमा लिया. विजेता व उपविजेता टीम को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. समापन के बाद यहां भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. बाहर से आये कलाकारों के नृत्य ने बेहतरीन शमां बांधा. इस मौके पर जुनैद अनवर ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलनी चाहिए. किसी भी खेल में अनुशासन बेहद जरूरी है. उन्होंने खिलाड़ियों को उत्साहित किया. भव्य आयोजन के लिए मुस्कान क्लब को बधाई भी दी. झामुमो जिला उपाध्यक्ष श्री मुंडा ने कहा कि ग्रामीण इलाकों से बेहतर खिलाड़ी निकलकर अपने क्षेत्र व राज्य का नाम रौशन कर सकते हैं, जरूरत है उन्हें उचित मंच प्रदान करने की. कार्यक्रम में मो इजहार, साजिद उर्फ धन्नू खान, कुंवर अजीत लाल नाथ शाहदेव, डब्लू प्रजापति, ब्रह्मदेव प्रजापति, राजेश यादव, कुश यादव, कुशेश्वर यादव, शंकर उंराव, आयोजन समिति के अध्यक्ष नितेश प्रजापति, सचिव बालक उरांव समेत अन्य खेलप्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है