profilePicture

:आरएमआर इंटर कॉलेज का रिजल्ट शत प्रतिशत

प्रखंड के राजा मेदनीराय इंटर कॉलेज का परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी किया गया.

By ANUJ SINGH | May 31, 2025 8:46 PM
an image

बरवाडीह. प्रखंड के राजा मेदनीराय इंटर कॉलेज का परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी किया गया. आरएमआर इंटर कॉलेज में 34 छात्र-छात्राओं ने इस वर्ष इंटर विज्ञान की परीक्षा दी थी. इसमें 31 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं तीन विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से सफल हुए. वाणिज्य संकाय में शामिल सभी तीन विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. रौनक कुमार ने विज्ञान संकाय में प्रथम तथा पूर्णिमा कुमारी वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया. रौनक कुमार ने विज्ञान संकाय में 384 अंक प्राप्त किया. पूर्णिमा कुमारी ने वाणिज्य संकाय में 385 अंक लाया है. कॉलेज के प्राचार्य अश्विनी कुमार मिश्रा ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. उन्हाेंने कहा कि यह सफलता मेहनत, अनुशासन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का परिणाम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version