बारी गांव में पीवीयूएनएल ने बांटे फलदार पौधे

बारी गांव में पीवीयूएनएल ने बांटे फलदार पौधे

By SHAILESH AMBASHTHA | July 24, 2025 10:07 PM

चंदवा. सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत पीवीयूएनएल की बनहरदी कोयला खनन परियोजना की पहल पर गुरुवार को प्रभावित क्षेत्र बारी गांव में फलदार पौधों का वितरण किया. प्रभावित परिवारों के बीच 120 उच्च किस्म के फलदार पौधे (आम, अमरूद, लीची व चीकू) वितरित किये गये. इस दौरान कंपनी के अपर महाप्रबंधक एम चंद्रशेखर व ग्रामीण राजू भुइयां ने लोगों के बीच पौधे बांटे. एम चंद्रशेखर ने कहा कि सामुदायिक विकास के तहत यह कार्यक्रम लगातार जारी है. फलदार पौधों का वितरण करने का उद्देश्य केवल फल उपजाना नहीं बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना भी है. उन्होंने कहा कि इन पौधों से परिवारों को भविष्य में लाभ मिलेगा और हरियाली भी बढ़ेगी. मौके पर अपर महाप्रबंधक (खनन) डॉ आरबी सिंह, अपर महाप्रबंधक सिविल व इंफ्रा सिद्धार्थ शंकर, अपर महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग सर्विसेज) आरके निरंजन, उप महाप्रबंधक अरुण सिंह, अमरेश चंद्र राउल, चंदन भारती, विनेश कुमार, शुभंकर मंडल, कुमारी पूजा समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे. स्कूली छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण

गारू. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में कल्याण विभाग के द्वारा 53 छात्राओं के बीच सीओ दिनेश कुमार मिश्र ने साइकिल का वितरण किया. इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को समय पर स्कूल आने और मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार लड़कियों को हर मामले में आगे बढ़ने की लिए साइकिल, छात्रवृति आदि चीजें प्रदान कर रही है. इस अवसर पर बीइइओ ने बताया कि गारू के अलावा सरयू के छात्राओं को भी साइकिल दी गयी. दोनों प्रखंड के 541 छात्राओं को साइकिल देने का लक्ष्य रखा गया है. इस मौके पर बीआरपी विकास कुमार, प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय, शिक्षक शिवकुमार मुंडा, संतोष तिर्की, मंजू कुजूर, सुरेश उरांव, रविंद्र उरांव, पीयूष ब्रिजिया समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है