पीएलएफआइ उग्रवादी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

लातेहार पुलिस ने उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया.

By ANUJ SINGH | May 30, 2025 8:43 PM

लातेहार. लातेहार पुलिस ने उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार उग्रवादी विष्णु उरांव गुमला के भरनो स्थित खलबी टोला का रहनेवाला है. एसडीपीओ अरविंद कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है. वह मोबाइल से कारोबारियों व ठेकेदारों को लेवी के लिए धमकी देता था. पुलिस के अनुसार आरोपी गोलीबारी की कई घटनाओं में शामिल रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ उग्रवादी विष्णु उरांव ठेकेदारों को धमकी दे रहा है. इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गयी. उन्होंने बताया कि लेवी को लेकर विष्णु उरांव समेत कई उग्रवादियों ने गत चार अप्रैल 2025 को हड़गड़वा में संतोष सिंह के क्रशर में गोलीबारी की थी. वहीं फिरोज अहमद के ईंट भट्ठा में लेवी मांगने समेत भट्ठा के मुंशी को गोली मारने समेत कांडों में शामिल रहा है. इस मामले में 15 मई को पीएलएफआइ के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है. विष्णु फरार चल रहा था. छापामारी टीम में चंदवा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रवींद्र कुमार सिंह समेत सैट-44 के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है