बच्चों को प्रकृति के प्रति जागरूक करना हमारी प्राथमिकता : जयवीर सिंह

बच्चों को प्रकृति के प्रति जागरूक करना हमारी प्राथमिकता : जयवीर सिंह

By SHAILESH AMBASHTHA | August 11, 2025 9:13 PM

हेरहंज ़ पर्यावरण संरक्षण व हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की पहल पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय केड़ू व मध्य विद्यालय केड़ू परिसर में पौधरोपण अभियान चलाया गया. यह कार्यक्रम एसएसबी कमांडेंट संजीव कुमार के निर्देश पर ई-समवाय हेरहंज के कंपनी कमांडर जयवीर सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ. इस दौरान विद्यालय परिसर में सागवान, आंवला, शरीफा, अर्जुन समेत अन्य फलदार व औषधीय पौधे लगाये गये. पौधे लगाकर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन व विद्यार्थियों को सौंपी गयी. कमांडर श्री सिंह ने कहा कि वृक्ष जीवन का आधार है. यह ना केवल पर्यावरण को शुद्ध करते हैं, बल्कि हमें ऑक्सीजन, फल, छाया व औषधी भी प्रदान करते हैं. बच्चों को प्रकृति के प्रति जागरूक करना हमारी प्राथमिकता है, ताकि वे भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें. उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार, सहयोगी शिक्षक राजकुमार ने एसएसबी के इस प्रयास की सराहना की. कहा कि विद्यालय परिसर को हरा-भरा बनाना और बच्चों के लिए प्रेरणादायक वातावरण तैयार करना हमारी प्राथमिकता है. बच्चों ने पौधरोपण के दौरान पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया. कार्यक्रम में प्लाटून कमांडर चमन लाल, सहायक उप निरीक्षक शंकर हलदर, विद्यालय के शिक्षक समेत दोनों विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है