नेताजी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन

नेताजी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन

By SHAILESH AMBASHTHA | August 19, 2025 9:21 PM

बरवाडीह. आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन रेलवे कॉलोनी स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थल पर किया गया. रेलवे महिला समिति की अध्यक्ष रेखा पाठक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. मौके पर सभी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मौके पर जिला परिषद संतोषी शेखर ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बलिदान की बदौलत आज हम सभी आजाद भारत में अपने हक-अधिकार और संविधान के साथ रह रहे हैं. मौके पर अमृता रश्मि, सोनी देवी, नैना कुमारी, रतना सिंह, वंदना कुमारी, ज्योति कुमारी, आरती देवी, अभिषेक कुमार पासवान, सोनू पासवान, राजन कुमार, आशीष कुमार सोनी, वैभव सिन्हा समेत कई लोग मौजूद थे. गणेश पूजा 27 से

लातेहार. जिला मुख्यालय के मेन रोड पर अवस्थित ठाकुरबाड़ी में गणेश महोत्सव मनाने को लेकर स्थानीय लोगों की बैठक हुई. इसमे तीन दिवसीय कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया गया. समिति के अध्यक्ष निर्मल महलका ने बताया कि 27 अगस्त को भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. इसके बाद विधि विधान से पूजा होगी. 28 अगस्त को गणेश वंदना एवं महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. जबकि तीसरे दिन हवन के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. श्री महलका ने स्थानीय लोगों से गणेश महोत्सव को सफल बनाने में तन-मन-धन से सहयोग करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है