दुर्घटना में घायल नर्सिंग की छात्रा की इलाज के दौरान रिम्स में मौत
दुर्घटना में घायल नर्सिंग की छात्रा की इलाज के दौरान रिम्स में मौत
चंदवा़ बुधवार छह अगस्त को थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरसीदाग गांव के समीप अविराम कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड फार्मेसी की छात्रा अनिता कुमारी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. चंदवा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया था. मंगलवार की अहले सुबह रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. उसकी निधन की सूचना आते ही चंदवा स्थित घर में कोहराम मच गया. रो-रो कर बच्चों व परिजनों का बुरा हाल है. बताते चलें कि अनिता कुमारी (देवी मंडप, चंदवा) नर्सिंग की छात्रा थी. हुटाप स्थित अविराम कॉलेज से ऑटो की मदद से वह अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान ऑटो के तेज गति व असंतुलित होने पर वह बोरसीदाग गांव के समीप ऑटो से गिर गयी. इसके बाद उक्त ऑटो चालक वहां से वाहन लेकर भाग गया. उसके सिर पर गहरी चोट लगी थी. सहपाठियों ने किसी प्रकार उसे अस्पताल पहुंचाया था. निधन की सूचना के बाद कॉलेज परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. अविराम ग्रामीण स्वयं सेवी संस्था के सचिव इंद्रजीत भारती ने उसे श्रद्धांजलि दी. मंगलवार को उसका शव पोलपोल ले जाया गया. यहां उसका अंतिम संस्कार किया जायेगा. मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
