कांग्रेस का पंचायत स्तरीय संगठन सृजन मंथन में नवनियुक्त पदाधिकारियों को मिला जिम्मा

कांग्रेस का पंचायत स्तरीय संगठन सृजन मंथन में नवनियुक्त पदाधिकारियों को मिला जिम्मा

By SHAILESH AMBASHTHA | August 13, 2025 8:58 PM

महुआडांड़़ प्रखंड के गढ़बुढ़नी पंचायत में बुधवार को कांग्रेस का पंचायत स्तरीय संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम हुआ. इसकी अध्यक्षता संयुक्त रूप से प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अभय मिंज और मंडल अध्यक्ष नुरुल हसन अंसारी ने की. इस दौरान पंचायत अध्यक्ष समेत पूरी पंचायत कमेटी का विस्तार किया गया और नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अभय मिंज ने कहा कि जीपीसीसी का गठन जनता की सेवा का अवसर है. संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम के तहत हम पिछले तीन महीने से झारखंड के सभी जिलों, प्रखंडों और पंचायतों में कार्य कर रहे हैं. पंचायत स्तर पर कमेटियों के गठन से संगठन और प्रभावी होगा तथा जमीनी समस्याओं का समाधान कर पार्टी को मजबूत किया जायेगा. मंडल अध्यक्ष नुरुल हसन अंसारी ने कहा कि कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान पार्टी के जमीनी ढांचे को सुदृढ़ करने का महत्वपूर्ण कदम है. पंचायत स्तर पर समितियों के गठन से न केवल संगठन को मजबूती मिलेगी, बल्कि जनता की समस्याएं सीधे पार्टी मंच तक पहुंचेंगी. नवनियुक्त पंचायत कमेटी में आरिफ अंसारी को अध्यक्ष, सुशील कुजूर और शशिकांत केरकेट्टा को उपाध्यक्ष बनाया गया. वहीं अरसदुल अंसारी, रेखा किंडो, शशि तिग्गा, तेज कुमार बड़ाइक, हदीश अंसारी, अनिल यादव, जोवाकिम खलखो, असुंता किस्पोट्टा और मोसाफिर अंसारी को महासचिव का दायित्व सौंपा गया. इस मौके पर प्रखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष नसीम अंसारी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आमिर सुहैल, शेरु उर्फ सद्दाम खान, प्रखंड महासचिव शहीद खान, अलाउद्दीन अंसारी समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है