:नमन ने जिला टॉप टेन में दर्ज कराया नाम

प्रखंड के छात्र नमन कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले के टॉप-10 में अपना नाम दर्ज कराया है.

By ANUJ SINGH | May 27, 2025 9:16 PM

हेरहंज. प्रखंड के छात्र नमन कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले के टॉप-10 में अपना नाम दर्ज कराया है. उत्क्रमित प्लस टू उवि हेरहंज के छात्र नमन के दादा सुरेंद्र प्रसाद, दादी प्रभा देवी, पिता रूपेश प्रसाद, माता पुष्पा देवी ने मिठाई खिलाकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की. नमन ने सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया है. वह इंजीनियर बनना चाहता है. इसके अलावा प्रखंड में द्वितीय स्थान पर शिवानी कुमारी 93 प्रतिशत अंक, तीसरे स्थान पर रितिका कुमारी 92.2 प्रतिशत अंक व 92 फीसदी अंक लाकर चौथे स्थान पर नंदनी कुमारी रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है