मृतक मजदूर के परिजनों से मिले सांसद
चतरा सांसद कालीचरण सिंह शनिवार को प्रखंड के उक्कामाड़ गांव के घोडाकरम निवासी मजदूर रवि सिंह की मौत की सूचना मिलने पर उनके परिजनों से मिले.
बरवाडीह. चतरा सांसद कालीचरण सिंह शनिवार को प्रखंड के उक्कामाड़ गांव के घोडाकरम निवासी मजदूर रवि सिंह की मौत की सूचना मिलने पर उनके परिजनों से मिले. ज्ञात हो कि रवि सिंह केरल कमाने गया था. वहां काम के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. इसके बाद उसके शव को कंपनी की ओर से घर भेजवाया गया था. शव आने के बाद गांववाले के सहयोग से अंतिम संस्कार किया गया था. सांसद ने रवि की पत्नी पूनम देवी से मुलाकात की और घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने तत्काल आर्थिक सहयोग देते हुई उसके तीन बच्चों की पढ़ाई जारी रखते हुए आगे सहयोग देने की बात कही. साथ ही सांसद ने केरल की कंपनी से सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया. मौके पर जिला परिषद सदस्य कन्हाई सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रवीण कुमार, मुखिया सुभाष सिंह व भाजपा नेता दीपक तिवारी व ग्राम प्रधान समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
