एसएसबी की पहल पर चिकित्सा शिविर आयोजित, 94 लोगों का हुआ उपचार

एसएसबी की पहल पर चिकित्सा शिविर आयोजित, 94 लोगों का हुआ उपचार

By SHAILESH AMBASHTHA | August 13, 2025 9:08 PM

हेरहंज ़़ स्वतंत्रता दिवस पर सशस्त्र सुरक्षा बल (एसएसबी) के कमांडेंट संजीव कुमार के निर्देशानुसार प्रखंड के हेरहंज पंचायत सचिवालय में बुधवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर 35वीं ई-कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर जयवीर सिंह व इंस्पेक्टर पार्थ घोष के नेतृत्व में संपन्न हुआ. इसमें सेकेंड इन कमांड डाॅ अनिल कुमार ने मरीजों की जांच की. उन्हें नि:शुल्क दवाइयां भी दी. शिविर में हेरहंज, घुर्रे, करनदाग, नवादा समेत आसपास के कई गांव-टोले के महिला-पुरुष मरीज यहां जांच को पहुंचे थे. यहां टाइफाइड, मलेरिया, संक्रमण, जोड़ों का दर्द, अर्थराइटिस, वायरल फीवर, सर्दी-जुकाम, उच्च रक्तचाप (बीपी) समेत अन्य बीमारियों की जांच कर दवा दी गयी. शिविर में एसआइ सरदार सिंह, एसआइ शंकर हलदर, एएसआइ मेडिक्स अमुतोंबी सिंह, मुखिया प्रीति कुजूर, पंचायत सचिव अर्जुन राम समेत काफी संख्या में एसएसबी के जवान व ग्रामीण मौजूद थे. जवानों ने लोगों को बीमारियों से दूर रखने के लिए साफ-सफाई रखने व शुद्ध पेयजल का उपयोग करने की बात कही. ग्रामीणों ने एसएसबी का आभार जताया. राजस्व संग्रह लक्ष्य जल्द पूरा करें : उपायुक्त लातेहार. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को जिला समाहरणालय सभागार में राजस्व संग्रहण एवं राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिले के नगर पंचायत क्षेत्र एवं अंचलों में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किये गये राजस्व संग्रहण की विस्तृत समीक्षा की गयी. इस दौरान उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित शेष लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने आपसी समन्वय स्थापित कर लक्ष्य हासिल करने पर जोर दिया. राजस्व संग्रहण की धीमी गति वाले विभागों को सुधारात्मक कदम उठाने और शेष लक्ष्य को समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिये गये. उपायुक्त ने भू-लगान, निबंधन, दाखिल-खारिज, सक्सेसन म्यूटेशन, पार्टीशन म्यूटेशन और भूमि-सीमांकन की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान सभी सीओ को दाखिल-खारिज से संबंधित आवेदनों का समय पर निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, एसडीओ अजय कुमार रजक, डीटीओ उमेश मंडल, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत राजीव रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेत सभी सीओ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है