24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ट्रेनों में लूटपाट करनेवाले गिरोह का खुलासा,दो महिला समेत 15 अपराधी अरेस्ट

लातेहार पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की. पुलिस को देखते ही सभी लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस ने खदेड़कर दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वे इस रेलखंड से गुजरने वाली पलामू एक्सप्रेस ट्रेन में लूटपाट की योजना बना रहे थे. इनकी निशानदेही पर पांच अन्य अपरा​धियों की गिरफ्तारी की गयी है.

लातेहार: झारखंड की लातेहार पुलिस ने सड़क व रेल में लूटपाट करने वाले एक गिरोह के सफाया करने का दावा किया है. पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने गुरुवार को अपने कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि सात फरवरी की रात लगभग साढ़े सात बजे गुप्त सूचना मिली थी कि लातेहार रेलवे स्टेशन के द​क्षिण दिशा में तुपू ग्राम जाने वाली सड़क में निर्जन स्थान पर करीब 14-15 आपराधिक प्रवृत्ति के लोग जमा हुए हैं. सूचना के सत्यापन के बाद एक टीम बना कर रात में ही छापेमारी की गयी. पुलिस को देखते ही सभी लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस ने खदेड़कर दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों ने बताया कि वे देर रात इस रेलखंड से गुजरने वाली पलामू एक्सप्रेस ट्रेन में लूटपाट की योजना बना रहे थे. इनकी निशानदेही पर पांच अन्य अपरा​धियों की गिरफ्तारी की गयी है. इनमें दो महिलाएं शामिल हैं.

जेवर के साथ 49 हजार कैश भी बरामद

लूटेरों के पास से तीन देसी पिस्टल व दो देसी कार्बाइन समेत कई हथियार, कारतूस, दो बोलेरो वाहन व आठ मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. इसके अलावा लूटे गये सोने व चांदी के जेवर, 49 हजार रुपये नगद बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि इसी गिरोह ने 23 सितंबर की रात बरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड में जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन में लूटपाट की थी. इसके अलावा 22 जनवरी की रात सांसद प्रतिनि​धि विनित मधुकर से लूटपाट की थी.

Also Read: Jharkhand Crime News : झारखंड के पलामू में ऑटो लूटकांड का खुलासा, मैट्रिक का छात्र समेत तीन अपराधियों को जेल, नाबालिग छात्र की अपराधियों से ऐसे हुई थी दोस्ती

ये हुए गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में अख्तर अंसारी (जोबांग, लोहरदगा), रंजीत शर्मा (जुंगूर, मनिका), सिकेंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह व अजीत कुमार सिंह (तीनों बारियातू जागीर, लातेहार), कुंदन प्रसाद गुप्ता (अंधारबाग, पलामू), पंकज कुमार सोनी (​शिवपुरी, लातेहार), मनीष कुमार पासवान (सारजा पलामू), अजय राम (सतबरवा), अभय पासवान (पलामू), अनिल कुमार सोनी (मनिका), राजेश कुमार सोनी (पलामू), फुलटेस कुमार (लातेहार), जिया बेगम (आबादबंज, पलामू) और वीणा कुमारी (बिनगढ़ा, लातेहार) शामिल हैं.

Also Read: कोयला तस्करी व डंपर लूटकांड का सरगना अविनाश गिरफ्तार, झारखंड के 4 जिलों की पुलिस को थी तलाश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें