लातेहार में नक्सलवाद की कमर टूटी, 2 बड़े कमांडर ने हथियार डाले, एक पर था 5 लाख का इनाम

Jharkhand Naxal News: लातेहार में नक्सलवाद को बड़ा झटका लगा है. जेजेएमपी के दो कुख्यात उग्रवादी सब-जोनल कमांडर ब्रजेश यादव और एरिया कमांडर अवधेश लोहरा ने आत्मसमर्पण किया है. इनमें से एक पर 5 लाख रुपये का इनाम था.

By Sameer Oraon | November 12, 2025 4:56 PM

Jharkhand Naxal News, लातेहार, (चंद्रप्रकाश सिंह): नक्सलवाद मुक्त होने की दिशा लातेहार ने एक कदम और आगे बढ़ा लिया है. बुधवार को जेजेएमपी (झारखंड जनमुक्ति परिषद) संगठन के दो कुख्यात उग्रवादियों सब-जोनल कमांडर ब्रजेश यादव उर्फ राकेश (विशुनपुर निवासी, गुमला) और एरिया कमांडर अवधेश लोहरा उर्फ रोहित लोहरा (हेरंहज निवासी, लातेहार) ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर लिया है. दोनों उग्रवादियों पर कुल 15 मामले दर्ज हैं.

पलामू आईजी और लातेहार एसपी ने किया सम्मानित

पुलिस मुख्यालय में आयोजित आत्मसमर्पण समारोह में पलामू रेंज के आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा और लातेहार के एसपी कुमार गौरव ने उन्हें गुलदस्ता देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस दौरान सब-जोनल कमांडर ब्रजेश यादव को पांच लाख रुपये का प्रतीकात्मक चेक भी प्रदान किया गया.

Also Read: बोकारो में हाथियों का आतंक, पूर्व मुखिया के पुत्र समेत दो युवकों की दर्दनाक मौत

सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर लिया फैसला

आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि लातेहार जिला विकास और शांति की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. सरकार की आत्मसमर्पण नीति “नई दिशा” से प्रभावित होकर दोनों उग्रवादियों ने मुख्यधारा में लौटने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों को सरकार की ओर से सभी योजनागत लाभ उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे उनके परिवार को भी बेहतर भविष्य मिल सके.

लातेहार में नक्सलवाद समाप्ति की ओर

लातेहार के एसपी कुमार गौरव ने बताया कि जिले में नक्सलवाद अब समाप्ति की ओर है. बचे हुए नक्सली और उग्रवादी अब सक्रियता खो चुके हैं और जंगलों में इधर-उधर भटक रहे हैं. उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी उग्रवादी अभी भी जंगल में हैं, वे या तो आत्मसमर्पण कर दें, अन्यथा पुलिस की गोली खाने के लिए तैयार रहें.

ब्रजेश यादव पर 10 तो अवधेश पर 5 मामले दर्ज हैं

जानकारी के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले सब-जोनल कमांडर ब्रजेश यादव पर गुमला, लोहरदगा, पलामू और लातेहार जिले के विभिन्न थानों में कुल 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, अवधेश लोहरा पर लातेहार जिले में 5 मामले दर्ज हैं. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इनका आत्मसमर्पण आने वाले समय में नक्सल संगठन की गतिविधियों को कमजोर करेगा और लातेहार समेत पूरे पलामू प्रमंडल में शांति और विकास को गति देगा.

Also Read: हजारीबाग में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मृतका के पिता ने लगाया ससुरास वालों पर हत्या का आरोप