बिजली के खंभे से टकरायी जीप, एक घायल

एनएच-75 स्थित चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मणी गांव के समीप सड़क दुर्घटना में लातेहार के पतरातू निवासी तौहिद खान गंभीर रूप से घायल हो गया

By ANUJ SINGH | June 6, 2025 8:36 PM

चंदवा. एनएच-75 स्थित चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मणी गांव के समीप सड़क दुर्घटना में लातेहार के पतरातू निवासी तौहिद खान गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार वह जीप से लोहरदगा स्थित अपने ससुराल से लातेहार स्थित घर जा रहे थे. इसी दौरान ब्रह्मणी गांव के समीप तेज जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से जा टकरायी और पलट गयी. हादसे में बिजली का खंभा जमींदोज हो गया. घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल लातेहार भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है