दो प्रभारी बीएसओ के वेतन पर रोक का निर्देश

पायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बैठक हुई.

By ANUJ SINGH | May 29, 2025 8:53 PM

लातेहार. जिला समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने एनएफएसए के तहत अप्रैल और मई में जिले में किये गये खाद्यान्न वितरण की जानकारी लेते हुए लक्ष्य के अनुकूल काम नहीं करने पर लातेहार और बरवाडीह के प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पर नाराजगी जाहिर करते हुए वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि खाद्यान्न के उठाव एवं वितरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण समय पर करायें. बैठक में जिले में पीवीटीजी परिवारों को डाकिया योजना से दी जानेवाली राशन संबंधित समीक्षा में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि पीवीटीजी परिवारों को समय पर शत प्रतिशत डाकिया योजना का लाभ मिले. बीएसओ एवं डीएसओ को लॉगिन में लंबित मामलों को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. राशन कार्ड में लाभुकों की ई-केवाइसी से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गयी. उन्होंने जिले के शत-प्रतिशत लाभुकों का समय पर ई-केवाइसी कराने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त द्वारा खाद्यान्न वितरण, जन वितरण प्रणाली दुकानों से संबंधित मामले, पीवीटीजी डाकिया योजना, गमुख्यमंत्री दाल-भात योजना, धान अधिप्राप्ति एवं भुगतान, चना दाल वितरण योजना, लाभुकों का ई केवाईसी, पीजीएमएस शिकायत व सुसुप्त राशन कार्ड समेत अन्य संचालित योजनाओं की समीक्षा कर जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सभी सुयोग्य लाभुकों को योजना का लाभ मिले, इसे लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है