सभी सीओ और नगर प्रशासक को अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश

सभी सीओ और नगर प्रशासक को अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश

लातेहार ़ जिलावासियों को ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर एसी रामा रविदास ने जिले के सभी अंचलाधिकारियों एवं नगर प्रशासक को मुख्य चौक-चौराहों सहित भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अलाव जलाने के सख्त निर्देश जारी किये हैं. जिले में बढ़ती शीतलहर को देखते हुए प्रशासन द्वारा त्वरित पहल करते हुए अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है, ताकि आमजन, विशेषकर वृद्ध, मजदूर और राहगीर ठंड से सुरक्षित रह सकें. एसी रामा रविदास ने बताया कि उपायुक्त द्वारा अलाव व्यवस्था के लिए आवश्यक बजट आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है, जिससे समय पर सभी प्रखंडों और नगर क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था शुरू की जा सकेगी. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र में अलाव की संख्या, स्थान और उपलब्धता की नियमित निगरानी करें तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि आवश्यकता पड़ने पर वे अपने क्षेत्र के अंचलाधिकारी या नगर प्रशासन को सूचित कर सकते हैं, ताकि जल्द से जल्द अलाव की सुविधा उपलब्ध करायी जा सके. जिले में ठंड से राहत दिलाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी प्रयास लगातार जारी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SHAILESH AMBASHTHA

SHAILESH AMBASHTHA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >