अनुसूचित क्षेत्र में ग्राम सभा के अधिकार व जिम्मेदारी की जानकारी दी

अनुसूचित क्षेत्र में ग्राम सभा के अधिकार व जिम्मेदारी की जानकारी दी

By SHAILESH AMBASHTHA | August 19, 2025 9:29 PM

चंदवा़ स्थानीय प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) के तहत दो दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू की गयी. इसका उद्घाटन बीडीओ चंदन प्रसाद, उपप्रमुख अश्विनी मिश्रा व पंचायती राज प्रखंड समन्वयक रितेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. प्रशिक्षण के दौरान अनुसूचित क्षेत्र में ग्राम सभा के अधिकार व जिम्मेदारी विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. बीडीओ ने पंचायत प्रतिनिधियों को ग्राम सभा की स्थायी समिति, ग्राम पंचायत स्थायी समिति, ग्रामसभा कोरम व पेसा कानून से संबंधित जानकारी, अधिकार व जिम्मेदारी से संबंधित जानकारी दी गयी. मास्टर ट्रेनर सह चकला मुखिया रंजीता एक्का, राजन कुमार व दीपक कुमार ने विषय प्रवेश कराया. मौके पर मुखिया दुर्गावती देवी, फुलजेंसिया टोप्पो, अनिता भगत, सुनीता खलखो, पुष्पा देवी, पंचायत सचिव फेंकू मोची समेत विभिन्न पंचायत से आये मुखिया, पंसस, उप मुखिया, वार्ड सदस्य, रोजगार सेवक, वीएलइ समेत अन्य कर्मी मौजूद थे. हेरहंज में 15 साल बाद स्थायी अंचलाधिकारी की पदस्थापना

हेरहंज. अंचल कार्यालय के नये अंचलाधिकारी दिवाकर दुबे ने पदभार ग्रहण कर लिया है. वर्तमान बीडीओ सह निवर्तमान अंचलाधिकारी अमित कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया और उन्हें अंचल का प्रभार सौंपा. सीओ दिवाकर दुबे ने पदभार ग्रहण के बाद कहा कि भूमि संबंधी मामलों पर त्वरित कार्रवाई होगी. उन्होंने आम लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. ज्ञात हो कि वर्ष 2009 के बाद यह दूसरी बार है जब हेरहंज प्रखंड में किसी स्थायी अधिकारी ने अंचलाधिकारी का प्रभार लिया है. पिछले 15 वर्षों से अंचल कार्यालय केवल प्रभारी अंचलाधिकारी के भरोसे चल रहा था. मौके पर प्रभारी अंचल निरीक्षक शोएब अख्तर, राजस्व कर्मचारी अलीमुद्दीन अंसारी, बिंद्रा उरांव समेत कई कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है