पीएम सुरक्षा बीमा, पीएम जीवन ज्योति और अटल पेंशन योजना की जानकारी दी
पीएम सुरक्षा बीमा, पीएम जीवन ज्योति और अटल पेंशन योजना की जानकारी दी
महुआडांड. जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं भारतीय स्टेट बैंक के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड के अंंबाटोली पंचायत में एक दिवसीय सेच्यूरेशन शिविर का आयोजन किया गया. इसमें पीएलवी इंद्रनाथ प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के दस वर्ष पूरे हो गये हैं. ऐसे में वैसे बचत खातों को एक्टिव किया गया जो किसी कारण से बंद हो गये थे या फिर चालू नहीं थे. ऐसे खाते भी सामने आये जिनका केवाईसी नहीं हो पाया था. उनका रिवेरीफिकेशन किया गया. उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं समर्थित तीन सामाजिक सुरक्षा योजनाएं जैस प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और अटल पेंशन योजना की जानकारी दी गयी. बैंक के शाखा प्रबंधक मिन्सेलास लकड़ा ने कहा कि बैंक अपने ग्राहकों का बीमा एवं पेंशन योजना का लाभ देने के लिए संकल्पित है. उन्होने बताया कि शिविर में नये खाते भी खोले गये. उन्होंने बताया कि डोर टू डोर संपर्क कर खाते खोले जा रहे हैं और बीमा एवं पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है. मौके पर अंबवाटोली सीएसपी संचालक अंकित कुमार व आजाद अहमद समेत कई लोग उपस्थित थे. जिला अध्यक्ष ने आभार जताया
लातेहार. प्रांतीय यादव महासभा द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन पर महासभा के जिला अध्यक्ष मोहर सिंह यादव ने आभार जताया है. श्री यादव ने जिले के यादव महासभा के सभी कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियों समेत जिला एवं पुलिस प्रशासन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी की भूमिका सराहनीय रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
