आयुष विभाग का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, 152 मरीजों की हुई जांच
आयुष विभाग का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, 152 मरीजों की हुई जांच
चंदवा़ आयुष विभाग की पहल पर मंगलवार को अलौदिया पंचायत के टुढ़ामू गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के समीप नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मुख्य रूप से ऑस्टियोआर्थराइटिस एंड मस्कुलोस्केलेटल डिसऑर्डर कैंप (जोड़ों एवं मांसपेशियों से संबंधित बीमारी) की आयुष पद्धति (आयुर्वेद, होम्योपैथी व योग) से उपचार की विधि बतायी गयी. आयुष चिकित्सकों ने शिविर में आये लोगों की बीमारी की पहचान कर उनके बीच नि:शुल्क दवा वितरित की. साथ ही संबंधित योग व व्यायाम करने की सलाह दी गयी. शिविर में आदिम जनजाति श्रेणी की महिलाओं व युवतियों को मासिक धर्म के दौरान होने वाली परेशानी और इससे जुड़ी भ्रांतियों के बारे में जानकारी दी गयी. स्वच्छता बनाये रखने को लेकर 25 आदिम जनजाति किशोरियों के बीच सैनिटरी पैड और अंतःवस्त्र भी वितरित किये गये. कैंप में डॉ अमृत राज मिश्रा, डॉ बिरेंद्र कुमार, डॉ शशिकांत द्विवेदी, डॉ सुनीता और डॉ अकबर की टीम ने मरीजों का उपचार किया. योग और व्यायाम से संबंधित जानकारी कृष्णा कुमार और वीणा देवी ने दी. डॉ अमृत राज मिश्रा ने बताया कि आयुष विभाग की पहल पर लगातार ऐसे शिविर आयोजित किये जा रहे हैं, जिससे जटिल और आम रोगों से पीड़ित लोग लाभ उठा सकें. इस दौरान संजय कुमार और मदन लोहरा ने सराहनीय योगदान दिया. स्थानीय सहिया अंजू देवी और सहायिका सुक्रिता देवी ने लोगों को फाइलेरिया की दवा भी खिलायी. कैंप में कुल 152 मरीजों की जांच कर दवा दी गयी. मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
