बेतला नेशनल पार्क से बंदूक के साथ चार शिकारी गिरफ्तार
बेतला नेशनल पार्क से बंदूक के साथ चार शिकारी गिरफ्तार
बेतला़ पलामू टाइगर रिजर्व के बेतला नेशनल पार्क में हिरण का शिकार करने आये चार शिकारियों को देशी बंदूक (भरठुआ) के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शिकारियों में छिपादोहर थाना क्षेत्र के चुंगरू गांव के लोढ़ा मुंडा, लखन सिंह, सोमा मुंडा और बलराम सिंह शामिल हैं. जबकि छह शिकारी फरार हो गये. इनमें लोढ़ा मुंडा और लखन सिंह को बेतला नेशनल पार्क से गिरफ्तार किया गया. जबकि सोमा मुंडा और बलराम सिंह को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. दोनों के घर से हिरण का सिंग, चाकू और फंदा सहित शिकार करने का अन्य सामान बरामद किया गया है. उक्त जानकारी पलामू टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर प्रजेशकांत जेना ने दी. उन्होने बताया कि रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे बेतला नेशनल पार्क स्थित एंटी पोचिंग कैंप के पास भरठुआ बंदूक से फायरिंग की आवाज सुनायी दी थी. इसकी सूचना वन कर्मियों ने उन्हें दी. श्री जेना ने रेंजर उमेश कुमार दुबे के नेतृत्व में छापामारी टीम गठित किया और शिकारियो की गिरफ्तारी के लिए जंगल भेजा. इस दौरान छापामारी दल में शामिल वनकर्मियों का सामना शिकारियों से हो गया. शिकारियों ने वनरक्षी संतोष कुमार सिंह को लक्ष्य कर उन पर गोली चला दी. हालांकि, इस गोली चालन की घटना में वह बाल-बाल बच गये. इसके बाद मौका देख उनके साथ मौजूद अन्य वन कर्मियों ने दौड़कर दो शिकारियों को पकड़ लिया. जबकि अन्य फरार हो गये. सोमवार को छापामारी अभियान चलाया गया इसके बाद पकड़े गये दोनों शिकारियों की निशानदेही पर दो अन्य शिकारियों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि निहत्थे वनकर्मियों पर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. सरकार से वन कर्मियों की सुरक्षा के लिए हथियार उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस गिरोह का खुलासा किया जायेगा. छापामारी टीम में प्रभारी वनपाल संतोष कुमार सिंह, संतोष सिंह, देवपाल भगत सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
