वन विभाग ने रोका सड़क मरम्मत कार्य
वन विभाग ने रोका सड़क मरम्मत कार्य
हेरहंज ़ प्रखंड स्थित सरधाबार गांव से मेराल गांव तक तथा हुर मोड़ (एसएच-10) से हुर गांव तक चल रहे सड़क मरम्मत कार्य को बालूमाथ वन विभाग की पहल पर रोक दिया गया. यह कार्य यशोदा कंस्ट्रक्शन की पहल पर कराया जा रहा था. इस संबंध में हेरहंज के प्रभारी वनपाल आनंद कुमार चौधरी ने बताया कि निर्माण कार्य वन क्षेत्र की सीमा में आ रहा था. बगैर वन विभाग की अनुमति के ही कार्य कराया जा रहा था. यह वन अधिनियम का उल्लंघन है. इसी के आधार पर फिलहाल कार्य को रूकवाया गया है. संवेदक पर वन विभाग के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. ज्ञात हो कि यह सड़क परियोजना राज्य सरकार की स्वीकृति से शुरू की गयी थी. इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराना था, पर निर्माण स्थल वन भूमि के अंतर्गत आने के कारण वन विभाग ने कार्य को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है. स्थानीय लोग जल्द बेहतर सड़क की उम्मीद लगाये बैठे थे, पर अब कार्य रूकने से आम लोगों की परेशानी बढ़ेगी. खराब सड़क के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. 23 व 30 को मनाया जायेगा बाबा गणिनाथ वार्षिकोत्सव
चंदवा़ बाबा गणिनाथ जी की जयंती के मौके पर प्रखंड के कामता गांव स्थित गणिनाथ भवन सह शिव मंदिर परिसर में 23 और 30 अगस्त को 25वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया जायेगा. अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के लोगों द्वारा यह कार्यक्रम 23 अगस्त को मनाया जायेगा. उक्त जानकारी सभा के श्रवण प्रसाद गुप्ता, मनोज कुमार, उमाशंकर चैतन्य व राजेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दी. वहीं, अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य हलुवाई समाज की पहल पर यह कार्यक्रम 30 अगस्त को मनाया जायेगा. उक्त जानकारी बसंत प्रसाद, हरदेव प्रसाद, विरेंद्र कुमार, नंदलाल प्रसाद गुप्ता, सोनू कुमार, अमीत गुप्ता समेत अन्य ने दी है. कार्यक्रम के दौरान झंडोत्तोलन, विधिवत पूजन-हवन, प्रसाद वितरण, अतिथियों का स्वागत अभिभाषण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान होनहारों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
