शराबी पिता ने बेटे को डंडे से पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत, गिरफ्तार

शराबी पिता ने बेटे को डंडे से पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत, गिरफ्तार

By SHAILESH AMBASHTHA | July 22, 2025 9:41 PM

लातेहार ़ सदर थाना क्षेत्र के पांडेयपुरा गांव में सोमवार की रात 10 बजे एक शराबी पिता ने अपने बेटे की डंटे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान अजय अगेरिया उर्फ गौरा पिता सहराज अगेरिया के रूप में हुई है. मृत युवक अजय की पत्नी और मां ने बताया कि सहराज अगेरिया अपने साथ बेटा को शराब पीने के लिए घर से कुछ दूरी पर ले गया था. वहां दोनों ने साथ में शराब पी और घर लौटने के दौरान पिता ने बेटा अजय की डंटे से पिटाई कर दी. जिससे अजय गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे घायल अवस्था में सदर अस्पताल लातेहार लेकर गये. जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स में इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मृतक के ससुराल वालों ने सदर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मंगलवार शाम साढ़े बजे मौके पर पहुंची और आरोपी सहराज अगेरिया को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सहराज ने बेटे से मारपीट की बात कबूल कर ली है. अजय की पत्नी और मां ने पुलिस को बताया कि सहराज अक्सर शराब के नशे में परिवार के लोगों से मारपीट करता था. सोमवार रात भी वह बेटे के साथ शराब पीने गया था. लौटने के बाद डंडे से पिटाई कर उसकी जान ले ली. प्रभारी थाना प्रभारी सुरेंद्र महतो ने बताया कि ससुराल पक्ष की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है