सदर अस्पताल के ओपीडी से चिकित्सक गायब, मरीजों को परेशानी

सदर अस्पताल के ओपीडी से चिकित्सक गायब, मरीजों को परेशानी

By SHAILESH AMBASHTHA | August 14, 2025 9:16 PM

लातेहार ़ सदर अस्पताल में गुरुवार सुबह नौ बजे से लेकर 10 बजे तक ओपीडी में चिकित्सक के नहीं रहने पर मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. अस्पताल में कई मरीज इलाज के अभाव में तड़पते रहे लेकिन किसी चिकित्सक ने सुध तक नहीं ली. इसकी जानकारी लातेहार जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव को मिलते ही सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली. जिप सदस्य ने ओपीडी में खाली पड़े चिकित्सक के कुर्सी समेत मरीजों की परेशानी को देखते हुए जीपीएस से वीडियो रिकॉडिंग कर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया. जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया. जिप सदस्य इसकी जानकारी सिविल सर्जन और सदर अस्पताल उपाधीक्षक को दी. सिविल सर्जन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल सदर अस्पताल पहुंचकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली. इसमें सिविल सर्जन ने चिकित्सक के नहीं रहने पर चिंता व्यक्त की. जिप सदस्य ने कहा कि दिन पर दिन अस्पताल की व्यवस्था चरमराते जा रही है. अस्पताल में कभी मेन्यू के अनुसार भोजन तक नहीं मिल रहा है और कहीं ड्यूटी से चिकित्सक गायब हैं. इसे देखने वाला कोई नहीं है. उन्होंने उपायुक्त से चिकित्सक पर कार्रवाई करते हुए सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है