मैट्रिक परीक्षा के जिला टॉपर को किया सम्मानित

सहायक अध्यापक संघ के लोगों ने गुरुवार को सेवानिवृत्त पारा शिक्षक अशोक राम की पुत्री सह मैट्रिक की जिला टॉपर नेहा रानी को सम्मानित किया.

By ANUJ SINGH | May 29, 2025 9:05 PM

बरियातू. राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक शुभम कुमार व टेट पास सहायक अध्यापक संघ के लोगों ने गुरुवार को सेवानिवृत्त पारा शिक्षक अशोक राम की पुत्री सह मैट्रिक की जिला टॉपर नेहा रानी को सम्मानित किया. नेहा को मैट्रिक में 96.6 प्रतिशत अंक मिले हैं. बैंक मैनेजर ने नेहा के अलावे दूसरी टॉपर ज्योति कुमारी व तीसरी टॉपर सपना कुमारी को भी नोटबुक देकर सम्मानित किया. अध्यापक संघ के अध्यक्ष उमेश यादव, सचिव भीम प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष जयकाली नाथ शाहदेव जिला टॉपर के घर पहुंचे और उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर विनोद मिश्रा, शिवनारायण राणा, शेखर यादव, शंभू प्रसाद, राजेश यादव, रमेश प्रसार माझी, पंकज सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है