जरूरतमंदों के बीच वस्त्र का हुआ वितरण

कर्म योग की ओर से साधना भुइयां समाज के बीच कई असहायों और जरूरतमंदों के बीच साड़ी-धोती और वस्त्र का वितरण किया गया.

By ANUJ SINGH | May 29, 2025 9:02 PM

मनिका. प्रखंड के रांकीकला पंचायत में वंदेमातरम निष्काम कर्म योग की ओर से साधना भुइयां समाज के बीच कई असहायों और जरूरतमंदों के बीच साड़ी-धोती और वस्त्र का वितरण किया गया. मौके पर सतबरवा निवासी समाजसेवी निर्दोष कुमार ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है. गरीबों व असहायों को सेवा करने में बहुत आनंद है. उन्होंने लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की. लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया. उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यों में उन्हें सूचित करें. वह हर संभव मदद करेंगे. कपड़ा का वितरण पूरे प्रखंड में किया जा रहा है. मौके पर बिहारी प्रसाद, उदय मिस्त्री, अवधेश भुइयां, रघुनाथ भुइयां, जुगल भुइयां व छोटू समेत कई लाेग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है