धर्मेश को दूसरे प्रयास में मिला 313वां रैंक, बने प्रशासनिक सेवा के अधिकारी

धर्मेश को दूसरे प्रयास में मिला 313वां रैंक, बने प्रशासनिक सेवा के अधिकारी

By SHAILESH AMBASHTHA | July 26, 2025 10:15 PM

चंदवा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित ब्लॉक कॉलोनी निवासी लालबिहारी उरांव के पुत्र धर्मेश कुमार भगत ने जेपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है. उसने 313वां रैंक प्राप्त कर लातेहार जिले का नाम रोशन किया है. धर्मेश कुमार भगत झारखंड प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित हुए हैं. धर्मेश के पिता लाल बिहारी उरांव रामगढ़ जिला अंतर्गत भूअर्जन कार्यालय में कार्यरत हैं. जबकि माता सरिता उरांव गृहणी हैं. धर्मेश की शुरुआती शिक्षा ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय चंदवा से हुई है. नेतरहाट से दसवीं के बाद संत जेवियर कॉलेज से स्नातक तक की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. धर्मेश पांच भाई-बहन में सबसे बड़े है. उन्की सफलता पर चंदवावासियों ने उन्हें बधाई दी है. दूसरी बार में मिली यह सफलता : इस सफलता को हासिल करने के लिए धर्मेश ने काफी संघर्ष किया है. उन्होंने इसका श्रेय अपने माता-पिता, परिजन व शिक्षकों की प्रेरणा को दिया है. बताया कि दूसरी बार में उन्हें यह सफलता मिली है. यदि लक्ष्य तय हो तो कोई भी मंजिल जरूर मिलती है. धर्मेश के पिता लालबिहारी उरांव ने कहा कि वह बचपन से ही मेधावी रहा है. कड़ी मेहनत व लगन के बल पर उसने यह मुकाम हासिल किया है. बेटे को पढ़ाई के लिए हमेशा प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है