उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने परेड का पूर्वाभ्यास किया
उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने परेड का पूर्वाभ्यास किया
लातेहार ़ जिला खेल स्टेडियम में आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह पूर्ण गरिमा और उत्साह के साथ आयोजित किया जायेगा. इसी क्रम में बुधवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता और पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने संयुक्त रूप से स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले झंडोत्तोलन, राष्ट्रगान तथा परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास किया. इस दौरान सार्जेंट मेजर व सार्जेंट द्वारा पूर्वाभ्यास करने वाले प्रतिभागियों का नियम अनुसार नेतृत्व किया गया. इस दौरान सभी का उत्साहवर्धन किया गया. पूर्वाभ्यास के दौरान उपायुक्त ने मुख्य समारोह स्थल के मैदान को सुसज्जित करने, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, अग्निशमन एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था, विधि व्यवस्था संधारण एवं अन्य बिंदुओं के बारे में जानकारी ली. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सभी देशभक्ति से ओत-प्रोत हों शांतिपूर्ण ढंग से इस राष्ट्रीय पर्व को मनायें. विधि- व्यवस्था बनाये रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें. पुलिस अधीक्षक ने परेड समेत अन्य तैयारियों को लेकर सभी प्लाटून को कई निर्देश दिये. विदित हो कि 15 अगस्त को प्रात: 09.05 बजे जिला खेल स्टेडियम में झंडोत्तोलन किया जायेगा. मौके पर उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
