पार्टी की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने का निर्णय

पार्टी की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने का निर्णय

By SHAILESH AMBASHTHA | August 21, 2025 10:23 PM

लातेहार ़ जिला मुख्यालय के बाजारटांड़ स्थित कार्यालय में जनता दल यूनाइटेड की जिला स्तरीय बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नेजामुद्दीन कुरैशी ने की. बैठक में संगठन को मजबूत बनाने, कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ाने और पार्टी की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने पर चर्चा की गयी. मौके पर प्रदेश सचिव सह जिला संगठन प्रभारी दिलीप पांडेय ने कहा कि वर्तमान में पार्टी को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि संगठन तभी मजबूत होगा जब पार्टी के सभी पदाधिकारी जदयू के जमशेदपुर विधायक सरयू राय के सिद्धांत, संपर्क, समस्या और समाधान पर कार्य करेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गांव-गांव जाकर जनता से जुड़ें उनकी समस्याओं को समझें और उसको समाधान तक पहुंचायें. श्री पांडे ने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा से अवगत कराया. बैठक में जिले के कई ज्वलंत समस्याओं पर पदाधिकारियों ने संगठन प्रभारी को अवगत कराया. इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए वे निरंतर सक्रिय रहेंगे और जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष राम लखन सिंह ने किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष संतोष जायसवाल, विजय प्रसाद, संतोष गुप्ता, रविंद्र राम चंद्रवंशी, मो मोइनुद्दीन समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है